aadhunikindia
द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files) पिछले कई दिनों से चर्चा में है। ये आम लोगों के दिलों को छू रही है। हालांकि, कई हस्तियां इस मूवी को कोस भी रही हैं और नफरत फैलाने का आरोप लगा रही हैं। कई सिलेब्स इसकी सराहना कर रहे हैं और विवेक अग्निहोत्री को ऐसे गंभीर विषय पर फिल्म बनाने के लिए सलाम कर रहे हैं। इन सबके बीच बॉलिवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने और उनकी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ (laal singh chaddha) चर्चा में है। चर्चा में नहीं, बल्कि ट्रोल हो रहे हैं। आमिर का विरोध हो रहा है और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग (boycott lal singh chaddha) उठ रही है। ट्विटर पर #AamirKhan और #LaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। इस मूवी में अहम भूमिका निभाने वाली करीना कपूर का नाम भी घसीटा जा रहा है। आइये जानते हैं कि इन दोनों स्टार्स और इनकी मूवी के लिए लोगों का इतना गुस्सा क्यों फूट रहा है।
आमिर खान ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखनी चाहिए। ये एक ऐसा इतिहास है, जिससे हमारा दिल दुखता है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो बहुत दुख की बात है। आमिर ने जैसे ही ये सब बातें कहीं, वो चर्चा में आ गए। लोगों को उनकी पुरानी बातें भी याद आ गईं। उनकी ‘पीके’ फिल्म में ‘हिंदू धर्म’ को जिस तरीके से पेश किया गया… जब वो उस राष्ट्रपति की वाइफ से मिले, जो हमारे देश का दुश्मन है… जब उन्होंने अपने शो में ‘शिव पर दूध’ चढ़ाने को बेकार बताया… और भी बहुत कुछ। लोगों को करीना का वो वीडियो भी याद आ गया, जिसमें वो ‘नेपोटिज्म’ पर बात कर रही थीं और कह रही थीं कि ‘लोग क्यों फिल्म देखने जाते हैं?’ आइये आपको 5 ‘गलतियां’ बताते हैं, जिसका खामियाजा अब ये दोनों स्टार्स भुगत रहे हैं।