aadunikindia

चोपटा

गांव कुम्हारिया में आवारा कुत्तों ने एक चरवाहे की 40 भेड़ों को नोच लिया जिनमें से 5 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, तथा 7 भेड़े गंभीर घायल हो गई। जिससे चरवाहे मानसिंह को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीण आवारा कुत्तों के आंतक से भयभीत हैं। घायल भेड़ों का पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है। भेड़ बकरी पालक चरवाहा मान सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को अपनी 80 भेड़ों के पास सोया हुआ था। रात करीब 2 से 3 बजे अचानक भेड़ों के झुंड पर चार-पांच आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे पांच भेड़ों की तो मौके पर ही मौत हो गई।  सात-आठ भेड़े गंभीर रूप से घायल हो गई,  जिनको बचाना भी काफी मुश्किल है। इसके अलावा करीब 30 भेड़ों को भी कुत्तों ने अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग  को दी सूचना मिलने पर पशु चिकित्सकों ने घायल भेड़ों का इलाज शुरू कर दिया। चरवाहे मानसिंह व उसकी पत्नी सुलोचना ने बताया कि आवारा कुत्तों के काटने से पांच पेड़ों की मौत और कई भेड़े घायल होने से उन्हें करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया इस महंगाई के जमाने में उनका तो गुजारा होना भी मुश्किल हो जाएगा। पूरे साल में इतनी तो बचत भी नहीं होती जितना नुकसान हो गया। उन्होंने मांग की है कि घायल भेड़ों के इलाज के साथ-साथ मरी हुई भेड़ों का मुआवजा दिया जाए।

व कुम्हारिया में कुत्तों के काटने से कई भेड़े मरने और घायल होने  कि सूचना उन्हें मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने पशु चिकित्सकों को गांव में भेज कर घायल भेड़ो का इलाज शुरू करवा दिया है। –वेटरनिटी सर्जन राकेश कुमार

See Also This

CLICH HERE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here