नई नवेहली पत्नी को मर्दानी दिखाने के लिए शुरू की वियाग्रा,अब करना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती

aadhunikindia


दोस्तों के कहने पर ली थी खुराक, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, खुद दवा लेने से जिंदगी बनी नरक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक नवविवाहित शख्स को दोस्तों की सलाह पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए वियाग्रा लेना काफी महंगा साबित हुआ। उसके दोस्तों ने शादी के कुछ दिन बाद उसे शादीशुदा जीवन में अधिक आनंद पाने के लिए वियाग्रा(viyagra)लेने की सलाह दी थी। दोस्तों ने उसकी मर्दानगी को ललकारा और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा लेने की सलाह दी। इसके बाद उस व्यक्ति की हालत इतनी खराब हो गई की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।



मामी ने भांजे संग रचाई शादी,
 सोशल मीडिया पर वीडियो 
डालकर घरवालों को दी जानकारी

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

बिना डॉक्टरी सलाह के दवा लेना पड़ा महंगा

मिली जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले ही युवक की शादी (marred)हुई थी। एक दोस्त की सलाह पर युवक ने वियाग्रा लेना शुरू कर दिया। पहले वो कम मात्रा में वियाग्रा ले रहा था , लेकिन इसमें वो संतुष्ट नहीं था। जिसके बाद युवक ने अपनी डोज बढ़ा ली और बिना किसी डॉक्टर की सलाह पर अधिक मात्रा में वियाग्रा लेना शुरू कर दिया। एक दिन अधिक सेवन से उसकी हालत काफी बिगड़ गई।


CLICK HERE TO WATCH FULL VIDEO

DOWNLOAD OR WATCH ONLINE


20 दिन तक खत्म नहीं हुआ प्राइवेट पार्ट में तनाव
ज्यादा मात्रा में वियाग्रा लेने से युवक के प्राइवेट पार्ट में ऐसा तनाव आया, जो 20 दिनों के बाद तक भी खत्म नहीं हुआ। नई दुल्हन युवक से परेशान होकर अपने मायके चली गई। मायके से उसे समझाकर ससुराल भेजा गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


जिंदगी भर प्राइवेट पार्ट में रहेगा तनाव
अस्पताल के डॉक्टरों ने आदमी की पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी सफलतापूर्वक की लेकिन उनका कहना है कि अब उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव शायद जीवन भर खत्म न हो। हालांकि, इससे उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी नहीं आएगी। डॉक्टरों के अनुसार, आदमी के बच्चे हो सकते हैं, लेकिन उसके निजी अंगों में तनाव कभी कम नहीं होगा। उभार को छिपाने के लिए उसे हमेशा के लिए एक टाइट कपड़ा पहनना होगा। हालांकि, आदमी जल्द ही एक सामान्य जीवन जीने लगेगा।


 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles