aadunikindia

सार

सुल्ताना द्वारा कॉलेज के दिनों के मित्र नागराजू से शादी करने से उसका परिवार खफा था। 23 वर्षीय सुल्ताना उर्फ पल्लवी से नागराजू ने 31 जनवरी को शादी की थी।

click here to watch full video

DOWNLOAD NOW

विस्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुई नागराजू की ऑनर किलिंग का नया वीडियो आया है। इसे देखने पर दिल दहल सकता है। इस खौफनाक वीडियो में नजर आ रहा है कि भरे चौराहे पर हत्या को अंजाम दिया गया। जब हत्यारा भाई अपने जीजा पर रॉड व चाकू से प्रहार करता है, तब उसकी बहन सैयद अशरीन सुल्ताना उससे अपने पति को बचाने के लिए दया की भीख मांगती है, लेकिन उसका दिल जरा भी नहीं पसीसा। सुल्ताना ने बताया कि नागराजू मुस्लिम बनने को भी तैयार था, फिर भी उसके भाई को रहम नहीं आया।

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में सुल्ताना का भाई साफ दिखाई दे रहा है। 4 मई बुधवार को हैदराबाद के सरूरनगर में इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब नागराजू अपने पत्नी सुल्ताना के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। सुल्ताना द्वारा कॉलेज के दिनों के मित्र नागराजू से शादी करने से उसका परिवार खफा था। 23 वर्षीय सुल्ताना उर्फ पल्लवी से नागराजू ने 31 जनवरी को शादी की थी। नागराजू दूसरे धर्म का था इसलिए सुल्ताना के परिवारवाले उससे नाराज थे। इसी कारण सुल्ताना के भाई ने नागराजू को मार डाला।

तेलंगाना के विकाराबाद में एएनआई से चर्चा में अशरीन सुल्ताना ने बताया कि जब हम घर जा रहे थे, तब मेरा भाई व एक अन्य मोटर साइकिल पर आए और मेरे पति नागराजू को धक्का देकर गिराया और फिर मारना शुरू कर दिया। शुरुआत में मुझे समझ नहीं आया कि हमलावर मेरा भाई है। हमारी किसी ने मदद नहीं की। सुल्ताना ने यह भी बताया कि मेरे पति नागराजू ने मेरे भाइयों से कहा था कि वह शादी के लिए मुस्लिम बनने को भी तैयार है, फिर भी मेरे भाइयों ने शादी की इजाजत नहीं दी थी।

मेरे सामने चाकुओं से गोदा
अपनी आंखों के सामने अपने पति की हत्या से बुरी तरह विचलित सुल्ताना ने विलाप करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि वह हत्यारों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही, लेकिन उन्होंने मेरे पति को चाकुओं से गोद डाला। उसने बताया कि एक माह से हत्यारे मेरे पति के पीछे पड़े थे। 4 मई को आरोपियों ने नागाराजू का पीछा किया और सरूरनगर में लाल बत्ती चौराहे पर नागराजू को घेरकर मार डाला। हत्यारों ने लोहे की रॉड व चाकुओं से वार किए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here