aadhunikindia

सोनीपत ।

सोनीपत | सोनीपत के मोहन नगर में बुधवार रात को शादी के 4 दिन बाद नवविवाहिता व उसकी सास का लड़की के परिजनों ने अपहरण कर लिया, जबकि लड़के के पिता से मारपीट की गई। दूल्हे की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर सर्च अभियान चलाया। नवविवाहिता व उसकी सास को सकुशल घर भेज दिया। आईपीएस दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ओर उसका परिवार मोहन नगर सोनीपत में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह ओर दिल्ली की युवती दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, इसलिए उन्होंने एक मई 2022 को शादी की थी। शादी के बाद दोनों अपने घर मोहन नगर आ गए थे। 4 मई की रात साढ़े 9 बजे उसकी सास, साला व 3-4 अन्य घर से उसकी पत्नी व मां का अपहरण कर ले गए।

Click Here… 👈 Also see this get more updates..