ब्लैकमेलिंग से आहत 19 वर्षीय छात्र ने भाखड़ा नहर में कूदकर की आत्महत्या
भास्कर न्यूज | रतिया (फतेहाबाद)
फतेहाबाद के रतिया के गांव शहनाल के एक छात्र ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र जतिन (19) 28 अप्रैल से लापता था। उसका शव गांव सरदारेवाला में मिला। जतिन के पिता ने बताया पतराम ने राजस्थान
के अलवर निवासी कुछ लोगों पर जतिन को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि आरोपी जतिन का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। वे उससे 20 हजार रुपए ऐंठ चुके थे। इसके बाद भी वे रुपए की मांग कर रहे थे। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर वह घर से चला गया था और उसका शव अब भाखड़ा नहर में मिला।
गिरोह की लड़कियां करती हैं वीडियो कॉल
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि गिरोह इंटरनेट से नंबर हासिल करता है। गिरोह की लड़कियां उस व्यक्ति को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करती व वीडियो बना लेती हैं। इसके बाद उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता है।