aadhunikindia
सार
विस्तार
फतेहाबाद में बैंक और कोर्ट में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 10 युवाओं से 97 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए अधिकतर युवा गांव धांगड़ के रहने वाले हैं। आरोप है कि ठगों ने जाल में फंसाने के लिए खुद को पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल का करीबी बताया और यहां तक कि एक महिला को सावित्री जिंदल बताकर उससे बात भी करवाते रहे। मामले में सदर पुलिस ने गांव धांगड़ निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सुंदर की शिकायत पर हिसार के गांव लांधड़ी निवासी भावना बिश्नोई, उसके पति प्रमोद कुमार व जेठ प्रवीन के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
झांसे में लेने के लिए पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल का करीबी बताया
आरोप है कि आरोपियों ने झांसे में लेने के लिए खुद को हिसार की पूर्व एमएलए और मंत्री सावित्री जिंदल का करीबी बताया। आरोपियों ने किसी अन्य महिला को पूर्व एमएलए सावित्री जिंदल बताकर फोन पर बता करवाई। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने टोकन मनी और दस्तावेज ले लिए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी भावना बिश्नोई ने कहा कि दस्तावेज पूरे नहीं है, इसलिए और राशि देनी पड़ेगी। अगर नहीं दिए तो काम लटक जाएगा और राशि भी नहीं मिलेगी।
हिसार के डीआईजी का नाम लेकर भी ऐंठे रुपये
गांव धांगड़ निवासी सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि आरोपी भावना अलग-अलग तरीके से रुपये ऐंठने लगी। आरोपी महिला ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की विजिलेंस जांच शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया को रुकवाने के लिए हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा को भी मोटी राशि देनी पड़ेगी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी महिला वाट्सऐप पर नौकरी के नोटिफिकेशन भेजती रही। आरोप है किे उसके भांजे यश को हिसार बुलवाया और यहां एक एसबीआई में बायोमीट्रिक हाजिरी लगवाई।
आरोप है कि 17 अगस्त 2021 को वाट्सऐप पर फोटो भेजी और उसमें कई लोगों के बीच अरुण जेटली खड़े थे। आरोपी ने कहा कि हिसार आए हैं और काम हो जाएगा। उसने विश्वास कर लिया। लेकिन बाद में पता चला कि अरुण जेटली की तो काफी समय पहले मौत हो चुकी है। आरोप है कि आरोपी महिला ने आवेदक विष्णु और अनुराग और हिसार कोर्ट में बुलाया और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर करवाए। आरोप है वर्ष 2021 के अंत तक आरोपी महिला झांसे देती रही लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। आरोप है कि आरोपी महिला खुद को आईपीएस गंगाराम पूनिया और डीआईजी बलवान सिंह राणा का करीबी बताकर धमकी दे रही है।