मूसेवाला हत्याकांड: क्या 3 और 13 का कनेक्शन खोलेगा कातिलों का राज? पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में

aadhunikindia

 


गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस की जांच 3 और 13 के कनेक्शन पर जा टिकी है। दरअसल, गायक के गांव के तीन लोग पुलिस के राडार पर आ चुके हैं। वहीं 13 संदिग्ध नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस की जांच अब इन्हीं पर जा टिकी है। इन नंबरों से क्या और किससे बात हुई है, इसकी जांच की जा रही है। एसआईटी ने पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों और उनके साथियों की संलिप्तता की कड़ी भी तलाशनी शुरू कर दी है। अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों से अलग-अलग जेलों में पूछताछ के साथ ही एसआईटी ने मूसेवाला की हत्या वाले स्थल के करीब लगे मोबाइल टावरों का डाटा जुटा लिया है, जिनमें वारदात के समय इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबरों की लोकेशन और उन पर हुई बातचीत के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास तेज हैं।


SIDHU MOOSEWALA WITH HIS 5911

एसआईटी इस मामले में पांच जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा मूसेवाला के गांव के तीन लोग भी पुलिस के राडार पर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने अब तक जितने भी मोबाइल नंबरों का डाटा जुटाया है, उनमें 13 नंबरों को संदिग्ध की श्रेणी में रखकर जांच शुरू की है। इसका कारण यह है कि इन नंबरों पर प्रमुख जेलों से बातचीत हुई है।


Moosewala Murder : 
लॉरेंस विश्नोई का खुलासा-
नेपाल से 8 महीने पहले मंगाए थे
हथियार...

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

एसआईटी को संदेह है कि हत्यारों को जेलों में बंद गैंगस्टरों से निर्देश मिल रहे थे और हत्यारे भी गैंगस्टरों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुहैया करा रहे थे। फोन कॉल के आधार पर एसटीएफ का मानना है कि लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और फरीदकोट की जेलों में बंद गैंगस्टर और उनके साथियों से मूसेवाला के हत्यारे संपर्क में थे।


Sidhu Moose Wala Murder:
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा
आठ महीने पहले ही इस देश से मंगवा 
लिए थे आधुनिक हथियार, ये सच जान
पुलिस हैरान...

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

एसटीएफ ने अब इन जेलों में बंद गैंगस्टरों के पूछताछ करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि फोन कॉल की डिटेल खंगालते हुए यह बात भी सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मूसेवाला गांव के भी तीन लोग संदेह के घेरे में हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें अपने राडार पर रखा है और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस:
गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों 
का पता बताने वालों को देगा 5 लाख

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

कोई भी ठोस सबूत हाथ लगते ही जांच टीम इन्हें सीधे गिरफ्तार करेगी। वहीं, एसआईटी ने पड़ोसी राज्यों में हत्यारों की तलाश के लिए गठित टीमों का दायरा बढ़ाते हुए चार टीमों को गुजरात भेजा है, जिसके बारे में कहा गया है कि लॉरेंस गैंग के कुछ शार्प शूटर, जोकि करीबी राज्यों में छिपे थे, भागकर गुजरात में छिप गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,741FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles