aadhunikindia
गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस की जांच 3 और 13 के कनेक्शन पर जा टिकी है। दरअसल, गायक के गांव के तीन लोग पुलिस के राडार पर आ चुके हैं। वहीं 13 संदिग्ध नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस की जांच अब इन्हीं पर जा टिकी है। इन नंबरों से क्या और किससे बात हुई है, इसकी जांच की जा रही है। एसआईटी ने पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों और उनके साथियों की संलिप्तता की कड़ी भी तलाशनी शुरू कर दी है। अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों से अलग-अलग जेलों में पूछताछ के साथ ही एसआईटी ने मूसेवाला की हत्या वाले स्थल के करीब लगे मोबाइल टावरों का डाटा जुटा लिया है, जिनमें वारदात के समय इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबरों की लोकेशन और उन पर हुई बातचीत के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास तेज हैं।

एसआईटी इस मामले में पांच जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा मूसेवाला के गांव के तीन लोग भी पुलिस के राडार पर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने अब तक जितने भी मोबाइल नंबरों का डाटा जुटाया है, उनमें 13 नंबरों को संदिग्ध की श्रेणी में रखकर जांच शुरू की है। इसका कारण यह है कि इन नंबरों पर प्रमुख जेलों से बातचीत हुई है।
Moosewala Murder : लॉरेंस विश्नोई का खुलासा- नेपाल से 8 महीने पहले मंगाए थे हथियार... इसे भी पढ़े... CLICK HERE
एसआईटी को संदेह है कि हत्यारों को जेलों में बंद गैंगस्टरों से निर्देश मिल रहे थे और हत्यारे भी गैंगस्टरों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुहैया करा रहे थे। फोन कॉल के आधार पर एसटीएफ का मानना है कि लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और फरीदकोट की जेलों में बंद गैंगस्टर और उनके साथियों से मूसेवाला के हत्यारे संपर्क में थे।
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा आठ महीने पहले ही इस देश से मंगवा लिए थे आधुनिक हथियार, ये सच जान पुलिस हैरान... इसे भी पढ़े... CLICK HERE
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों का पता बताने वालों को देगा 5 लाख इसे भी पढ़े... CLICK HERE