रेवाड़ी में भीषण हादसा:स्कूल वैन और कार की जबरदस्त टक्कर; 2 की मौके पर मौत, 3 घायल


हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार दोपहर बाद स्कूल वैन और कार की जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला और बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को रोहतक PGIMS में भर्ती कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी शहर से 9 किमी दूर महेंद्रगढ़ रोड पर गांव जाडरा-रोलियावास के बीच एक रेडि-गो कार और स्कूल वैन की आमने-सामने की टक्कर हुई। कार महेंद्रगढ़ की तरफ जा रही थी, स्कूल वैन रेवाड़ी की ओर आ रही थी। वैन में चालक के अलावा एक अन्य शख्स था।

कार में महिला सहित 3 लोग थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और वैन दोनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक महेंद्रगढ़ जिले थे। हालांकि अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद महेंद्रगढ़ रोड पर भारी जाम लग गया।

आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों ने घायलों को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने अमित नाम के एक शख्स को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और डेड हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles