aahunikindia

जेएनएन, चंडीगढ़। Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टरों की एक के बाद एक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब इस मामले में एक और गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री हो गई है। भुप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा ने धमकी दी है कि वह सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का बदला जरूर लेंगे। इतना ही नहीं भुप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने वालों के लिए 5 लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है। राणा ने सोशल मीडिया लिखा है कि मूसेवाला के कातिल जहां कहीं भी हो भले ही वह पंजाब में हो या विदेश के किसी भी कोने में बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का इनाम देंगे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा ने अपने ग्रुप में दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन को भी साथ में बताया है।
Sex work legal: वेश्यावृत्ति को क्यों माना गया पेशा,सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद कितनी बदलेगी सेक्स वर्कर्स की जिंदगी? इसे भी पढ़े... CLICK HERE
लारेंस गैंग और भुप्पी राणा गैंग कट्टर दुश्मन
भूप्पी राणा गैंग और लारेंस गैंग में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। उनके बीच जेल के अंदर तक मारपीट हो चुकी है। भूप्पी राणा पर हरियाणा और पंजाब में कत्ल समेत कई अपराधों के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को शाम साढ़े 5 बजे मानसा के जवाहरके गांव में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

भुप्पी राणा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा…
अपनी फेसबुक पोस्ट पर गैंगस्टर भुप्पी राणा ने लिखा कि मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या बहुत मनभागी घटना है। पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में मूसेवाला का नाम टाप पर था। लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ कह रहे हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिढूखेड़ा के मर्डर में बंबीहा ग्रुप की मदद की थी। यह बात बिल्कुल गलत है। हम जो कुछ भी करते हैं अपने दम पर करते हैं और ये जो कुछ भी करते हैं उसे अपने मारे हुए बंधुओं के साथ जोड़ देते हैं। किसने हमारे इस भाई को मरवा दिया उस भाई को मरवा दिया। इन हत्याओं में सिद्दू मूसेवाला का कोई हाथ नहीं था। बाकी हम बता देना चाहते हैं कि जिस किसी ने भी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में इनकी मदद की है, एक-एक करके उन सबका हिसाब होगा। सिद्धू के साथ और उसके सभी चाहने वालों के साथ हमारी हमदर्दी है। हम सिद्धू मूसेवाला को वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन वादा करते हैं कि उसकी मौत का बदला बहुत जल्द लिया जाएगा। हमारा सपोर्ट सिद्धू मूसेवाला की फैमिली और उसके फ्रेंड्स के साथ हमेशा रहेगा।
Sidhu Moosewala: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी देने वाला कौन है नीरज बवाना,जिसे कहते हैं दिल्ली का दाऊद इसे भी पढ़े... CLICK HERE