जेएनएन, चंडीगढ़। Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टरों की एक के बाद एक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब इस मामले में एक और गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री हो गई है। भुप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

CLICH HERE TO GO TO BHUPPI RANA

कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा ने धमकी दी है कि वह सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का बदला जरूर लेंगे। इतना ही नहीं भुप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने वालों के लिए 5 लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है। राणा ने सोशल मीडिया लिखा है कि मूसेवाला के कातिल जहां कहीं भी हो भले ही वह पंजाब में हो या विदेश के किसी भी कोने में बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का इनाम देंगे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा ने अपने ग्रुप में दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन को भी साथ में बताया है।