aadhunikindia
नौकरी लगवाने का झांसा देकर 16 वर्ष की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच अधिकारी ओमवीर ने बताया कि मामले में आरोपी गोविंद से पूछताछ जारी है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रक बहालगढ़ के पास से बरामद कर लिया है। इसके साथ अगस्त 2021 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अजय की तलाश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। चारों आरोपियों को कोर्ट से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।