हवस में अंधी मां: बेटियों को नींद की गोली खिला 18 साल छोटे प्रेमी से जाती थी मिलने, पढ़ें- कैसे इश्क में किया ममता का कत्ल?

aaddhunikindia


सार

सीपरी बाजार इलाके में रहने वाली 45 वर्षीय महिला की दो साल पहले गाड़ी के शोरूम में दूसरे धर्म के 28 वर्षीय युवक से मुलाकात हुई थी। महिला स्कूटर खरीदने के सिलसिले में शोरूम गई हुई थी। दोनों की फोन पर बात होने लगी और नजदीकियां बढ़ने पर युवक का घर आना-जाना शुरू हो गया। महिला बेटियों को नींद की गोली खिला उससे मिलती रही। 



विस्तार

झांसी में अपनी तीन बेटियों को नींद की गोली खिलाकर एक महिला अपने से 18 साल छोटे प्रेमी के साथ दो साल तक रंगरेलियां मनाती रही। दो महीने पहले महिला मौका देखकर घर में रखी नकदी व आभूषण समेटकर प्रेमी के साथ भाग गई, तब से वह प्रेमी के साथ ही रह रही थी। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीपरी बाजार थाना इलाके में रहने वाली 45 वर्षीय महिला की दो साल पहले गाड़ी के शोरूम में दूसरे धर्म के 28 वर्षीय युवक से मुलाकात हुई थी। महिला स्कूटर खरीदने के सिलसिले में शोरूम गई हुई थी। जबकि, युवक उसी शोरूम में काम करता था। इस बीच युवक ने महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू गई।


Sidhu Moosewala:
सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने
मूसा पहुंचे राहुल गांधी, पिता के
गले लगा बंधाया ढांढस...

इसे भी पढ़े...    CLICK HERE

महिला का पति झांसी के बाहर करता था काम
नजदीकियां बढ़ने पर युवक का महिला के घर आना-जाना हो गया। महिला का पति झांसी से बाहर कंपनी में काम करता है। यहां वो अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ रहती है। महिला की बड़ी बेटी की ओर से सीपरी बाजार थाने में की गई शिकायत में  बताया कि युवक आए दिन उनके घर आ जाता था। युवक के आने पर मां तीनों बेटियों को खाने में नींद की गोली मिलाकर खिला देती थीं। इसके बाद मां और प्रेमी गलत काम करते थे।

बेटियों को जान से मारने की दी गई धमकी
घर में ये सब होता देखने पर बेटियों के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बेटी ने आरोप लगाया कि 27 मार्च 2022 को युवक घर पर आया था। मां ने तीनों बेटियों को नींद की गोली खिला दी थी, जिससे वे सो गईं थीं। इसी बीच मां घर में रखे 25 हजार रुपये नकद व लगभग दो लाख रुपये के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद वो युवक के साथ ही रहने लगी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles