aadhunikindia
इंस्टाग्राम पर लगातार छह पोस्ट करने के बाद बीए के छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। चर्चा प्रेम प्रसंग में अवसाद के बाद आत्महत्या की है पर परिवार का कहना है कि पढ़ाई को लेकर पिता की डांट के बाद छात्र ने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया पर रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आखिरी पोस्ट में उसने लिखा- सॉरी मम्मी-पापा मैं जा रहा हूं। इसके साथ ही गीत बज रहा है, मैनू माफ करिए मां मेरी… मैं इस जन्म में तेरा हो न पाया। कोतवाली बीसलपुर के गांव खांडेपुर निवासी अंकित कुमार (20) बरेली के एक कॉलेज में बीए का छात्र था। अंकित के चाचा पवन पटेल ने बताया कि अंकित का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह नौ बजे उसके पिता ने उसे डांट दिया।
इससे नाराज होकर अंकित बीसलपुर चला आया और बस स्टैंड के पास सुबह 11 बजे उसने जहर खा लिया। जानकारी होने पर उसे बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात करीब तीन बजे जिला अस्पताल में डाक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
काश, कोई मदद के लिए हाथ बढ़ाता। उससे पूछता क्या दिक्कत है… दोस्त। अपनेपन के चार लफ्ज उसे ढांढस बंधाते। जिंदगी इतनी भी कठिन नहीं है मेरे दोस्त…। अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ और होनहार अंकित ने अपनी जान गंवा दी।
Nice