Encounter in Kashmir: कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़, तीन ढेर आतंकियों में एक राहुल भट की हत्या में था शामिल

aadhunikindia

 


सार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और सोपोर में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी सोपोर में ढेर किया गया है।



विस्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, उधर सोपोर में मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है। इनमें एक आतंकी का संबंध राहुल भट की हत्या में भी शामिल था।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह से कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्हें कुपवाड़ा के चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।


 
Sidhu Moosewala: 
सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने मूसा
पहुंचे राहुल गांधी, पिता को गले लगा
बंधाया ढांढस...

इसे भी पढ़े...  CLICK HERE
पाकिस्तानी आतंकी तुफैल समेत दो ढेर- आईजीपी
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा में आज हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी था, जिसका कोड नेम ‘तुफैल’ था। दूसरा आतंकी इश्तियाक लोन त्राल का रहने वाला था। इश्तियाक हाल ही में आतंकी वारदातों में शामिल हुआ था। आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफलें बरामद हुई हैं।

बैंक प्रबंधक की हत्या में शामिल आतंकियों की हुई पहचान
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि राहुल भट की हत्या में दो आतंकवादी शामिल थे। इनमें से एक मारा गया है, एक की तलाश जारी है। अमरीन भट की हत्या में शामिल दोनों आतंकी मारे गए हैं। बैंक प्रबंधक विजय कुमार हत्याकांड में शामिल आतंकियों पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन पर शिकंजा कस लिया जाएगा।

सोपोर में एक आतंकी मारा गया
इससे पहले सोमवार शाम उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा का एक पाकिस्तानी आतंकी सुरक्षा बलों ने मार गिराया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो पाकिस्तानी व एक स्थानीय मौके से भाग निकला। मारे गए आतंकी से एक एके 47 राइफल, पांच मैगजीन व अन्य हथियार बरामद हुए। उसके पास से मिले दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान लाहौर निवासी हंजाला के रूप में हुई है।



सिंधु मुसेवाला मामले में बड़ा खुलाशा|
|सिरसा के इस गाँव से जुड़े है तार|
|केकड़ा नाम का व्यक्ति गिरफ्तार!

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,741FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles