aadhunikindia
सार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में रहते हुए देशभर में फैलाया नेटवर्क, स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा। जानकर आश्चर्य होगा कि बगैर हत्या किए उसका नाम देश के बड़े गैंगस्टरों में शामिल हो गया है। पूछताछ में सामने आया कि 10 साल के अपने आपराधिक जीवन में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद किसी की गोली मारकर हत्या नहीं की। उस पर जबरन वसूली और कई लोगों की हत्या की साजिश रचने के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है ।
विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई व्हाट्सएप के जरिए वसूली करता था और वहीं से अपने शूटरों को कत्ल का फरमान सुनाता था। बाहर मौजूद शूटर उसके एक इशारे पर हत्या कर देते थे। फेसबुक पर कुबूलनामा उसका पुराना ट्रेंड रहा है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वह अपनी वारदात कुबूलता रहा है।
जानकर आश्चर्य होगा कि बगैर हत्या किए उसका नाम देश के बड़े गैंगस्टरों में शामिल हो गया है। पूछताछ में सामने आया कि 10 साल के अपने आपराधिक जीवन में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद किसी की गोली मारकर हत्या नहीं की। उस पर जबरन वसूली और कई लोगों की हत्या की साजिश रचने के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
हवस में अंधी मां: बेटियों को नींद की गोली खिला 18 साल छोटे प्रेमी से जाती थी मिलने, पढ़ें- कैसे इश्क में किया ममता का कत्ल? इसे भी पढ़े... CLICK HERE
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई को 2021 में दिल्ली पुलिस ने मकोका और शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। इससे पहले उसे राजस्थान पुलिस ने पकड़ा था। वह तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद था। उसके साथ गैंग के अन्य लोग भी बंद हैं। अब जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस का नाम सामने आया तब स्पेशल सेल ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। पिछले आठ दिन से स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई ने जेल में रहते हुए अपने नेटवर्क को फैलाया है। जेल में वह हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के गैंगस्टरों के संपर्क में आया और अपना नेटवर्क फैलाता चला गया। वह जेल में जब भी बंद रहा, गैंगस्टरों को जेल में सभी सामान मुहैया करवाने का वादा कर उनसे दोस्ती की। कभी-कभी गैंगस्टरों के लिए वकील भी मुहैया करवाया।
आरोप यह भी है कि गैंगस्टरों की मदद के लिए उनके विरोधी गैंग के बदमाशों की जेल से बाहर हत्या भी करवाई। 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ते हुए उसने विरोधी गुट पर गोली चला दी थी। उसका यह पहला मामला था। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में उसने बताया कि उसने किसी की भी हत्या नहीं की है। उसकी पुलिस हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो रही है।