aadhunikindia
सार
लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसने एक गैंगस्टर के जरिये गोल्डी बरार को सूचना पहुंचाई थी। बिश्नोई ने यह भी बताया है कि वह विक्की मिड्डूखेडा को बड़े भाई तरह मानता था। विक्की ने ही उसे पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष बनाया था।

विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार करीब 8 माह पहले नेपाल के जरिये मंगाए गए थे। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसने एक गैंगस्टर के जरिये गोल्डी बरार को सूचना पहुंचाई थी। बिश्नोई ने यह भी बताया है कि वह विक्की मिड्डूखेडा को बड़े भाई तरह मानता था। विक्की ने ही उसे पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष बनाया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस को पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। शुक्रवार को भी उससे कई घंटे पूछताछ की गई। बिश्नोई ने बताया कि उसने पंजाबी गायक की हत्या के लिए आधुनिक हथियार बहुत पहले मंगवा लिए थे। खुफिया विभाग को भी कुछ महीने पहले हथियार मंगवाने के इनपुट मिले हैं। स्पेशल सेल अब लॉरेंस से ये पूछताछ कर रही है कि हथियार किस देश से और कैसे मंगवाए थे। हथियार मंगवाने के लिए पैसे का लेन-देन कैसे हुआ था।
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, आठ महीने पहले ही इस देश से मंगवा लिए थे आधुनिक हथियार, ये सच जान पुलिस हैरान... इसे भी पढ़े... CLICK HERE
लारेंस ने पूछताछ में ये भी बताया है कि उसने गैंगस्टर के जरिये कनाडा में बैठे गोल्डी बरार को करीब 6 माह पहले मैसेज भिजवाया था। बिश्नोई ने पूछताछ में यह भी बताया कि अकाली नेता रहे विक्की मिड्डूखेडा की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी गायक की हत्या करवाई है।
उसका कहना है कि वह विक्की को बड़े भाई की तरह मानता था। विक्की ने ही उसे पंजाब यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बनवाया था। विक्की युवा अकाली दल का एक नेता था।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों का पता बताने वालों को देगा 5 लाख इसे भी पढ़े... CLICK HERE
हत्याकांड में शामिल बोलेरो कार फतेहाबाद में मिली:
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार हरियाणा से जुड़ने लगे हैं। पंजाब पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद जिले में देखे जाने के बाद उसे हांसपुर रोड पर कब्जे में लेकर उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी को चार दिन पहले हांसपुर रोड से पंजाब की ओर जाते देखा गया था।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद के रतिया रोड और हांसपुर रोड पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरों से मिली लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और बोलेरो में सवार फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।