Pubg game खलने वाले बेटे ने की माँ की गोली मारकर हत्या… पिता को दिया ऐसा जबाब

aadhunikindia


सार

मां की गोली मारकर हत्या करने वाले नाबालिग से बुधवार को पीजीआई थाने में पिता का आमना-सामना हुआ। इस दौरान पिता के मुंह से सिर्फ यही  निकला, बेटे तूने ये क्या किया…। फिर उनकी आंखें भर आईं, वहीं बेटा उन्हें एकटक देखता रहा। उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे। कुछ देर बाद पिता से बोला, ‘तुम भी तो ध्यान नहीं देते थे।’ बेटे को मां की हत्या का कोई गम नहीं था। वहीं, पुलिस ने दादी की तहरीर पर नाबालिग पर हत्या का केस दर्ज उसे बाल संरक्षण गृह मोहान रोड भेजवाया।



विस्तार

मूल रूप से बनारस निवासी नवीन सिंह सेना में जेसीओ हैं। उनकी आसनसोल में पोस्टिंग है। पीजीआई क्षेत्र के पंचमखेड़ा स्थित यमुनापुरम कॉलोनी में उनकी पत्नी साधना, 17 साल का बेटा और नौ साल की बेटी रहती थी। शनिवार रात करीब तीन बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसका खुलासा मंगलवार रात करीब 9.30 बजे हुआ।



9 पत्नियों संग रहने वाले शख्स ने 
बनाया ‘प्यार का टाइम टेबल’! 
हुई ये दिक्कत...

इसे भी पढ़े...   CLICK HERE

थाने में नाबालिग ने जुर्म कुबूलते हुए बताया कि मां उसे पबजी खेलने से मना करती और पढ़ने के लिए कहती थी। हत्या के तीन दिन तक वह मां का शव घर में छिपाए रहा और उसे केमिकल से गलाने का भी प्रयास किया। नाबालिग ने छोटी बहन को भी धमकी दी थी कि उसने पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी गोली मार देगा।


नाबालिग से पूरा परिवार परेशान था। कई बार उसे ननिहाल भेजा गया, लेकिन वहां भी उसकी हरकतों के चलते कुछ समय बाद लौटा दिया गया। कई स्कूलों से भी उसका नाम काटा गया। किसी तरह साउथ सिटी के स्कूल में 10वीं में उसका प्रवेश कराया गया। नाबालिग एक साल पहले घर से भाग गया था और जब पैसे खत्म हो गए तो लौट आया था।



नई नवेहली पत्नी को मर्दानी दिखाने
के लिए शुरू की वियाग्रा,अब करना
पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती...

इसे भी पढ़े...  CLICK HERE

आस-पास रहने वालों का भी कहना है कि नाबालिग दिनभर मोबाइल पर पबजी व क्रिकेट खेलता था। इसे लेकर मां अक्सर उसे डांटती थी। कई बार उसे रोड पर पीटा भी था। पड़ोसियों का कहना है कि सरल स्वभाव की साधना मिलनसार थी और अकसर लोगों की मदद करती थीं।


पिता से बोला- तुम भी तो नहीं देते थे ध्यान

पत्नी साधना की मौत की जानकारी पाकर बुधवार को नवीन सिंह लखनऊ स्थित आवास पहुंचे। तब जाकर पुलिस उनके बेटे को थाने ले जा चुकी थी। थाने पहुंचे नवीन ने बेटे से पूछा, तुमने ऐसा क्यों किया तो उसका जवाब था कि तुम भी तो मुझ पर ध्यान नहीं देते थे और मां आए दिन भूखा रखती थी। इसके अलावा मारती थी और चोरी का इल्जाम भी लगाया था, जबकि वो पैसे अलमारी में ही रखे मिल गए थे, लेकिन मां ने मेरी एक न सुनी और हाथ जला दिया था।


सिर से आर-पार हो गई गोली

नवीन सिंह की मां मिर्जा देवी ने पोते के खिलाफ पीजीआई थाने में बहू की हत्या का केस दर्ज कराया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साधना के सिर में एक गोली आर-पार होना आया है। नवीन सिंह की मां छोटे बेटे के साथ इंदिरापुरम चरण भट्ठा में रहती है। उनका कहना था कि पोते ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। वहीं, बनारस से आए साधना के माता-पिता को नाती की हरकत पर यकीन नहीं हो रहा था।


डर लगा तो दोस्त को बुला लिया

पुलिस के सामने नाबालिग ने मां की हत्या की पूरी कहानी आराम से बता दी। जब पुलिस ने पूछा कि तीन दिन में उसे डर नहीं लगा तो बोला- रविवार देर रात को डर लगा तो मां के कमरे को बंद कर दिया। फिर दोस्त को कॉल कर बताया कि मां बाहर गई है। वह बहन के साथ घर पर है। दोनों डर रहे हैं, तुम आ जाओ। इस पर दोस्त पूरी रात उनके साथ रहा और सुबह अपने घर चला गया। इस दौरान नाबालिग ने बहन को धमकी दी थी कि उसके दोस्त से कोई बात नहीं करेगी।


मां के मोबाइल पर मैसेज का देता रहा जवाब

नवीन सिंह ने रविवार को साधना के मोबाइल पर कई बार कॉल की, पर फोन न उठा। वहीं, लगातार पिता की कॉल आती देख बेटे ने व्हाट्सएप पर जवाब देना शुरू किया। वह मां के शब्दों में नवीन को जवाब देता रहा। कहा- आपसे बात नहीं करूंगी। नाराज हूं। सोमवार को भी नवीन के हर कॉल का जवाब मेसेज से ही देता रहा। उधर, नवीन भी यही समझते रहे कि उनकी पत्नी जवाब दे रही है।


 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles