aadhunikindia
प्रतापगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के बरखेड़ी गांव में रविवार को एक युवक ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में मामूली कहासुनी हुई थी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बरखेड़ी निवासी श्यामलाल मीणा गांव से दो किलोमीटर दूर अपने खेत पर ही मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। उसके तीन संतान भी हैं। यहां रविवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई। इसके बाद पति श्यामलाल ने अपनी पत्नी कांताबाई (32) मीणा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
परिवार के अन्य सदस्य तुरंत कांताबाई को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पति श्यामलाल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।