aahunikindia
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली, जिसके बाद बंबीहा ग्रुप की तरफ से कहा गया कि दो दिन में मूसेवाला की मौत का बदला लिया जाएगा। अब एक और गैंगस्टर ग्रुप ने मूसेवाला का बदला लेने की धमकी दी है।
धमकी में कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या का बदला जल्द ही लिया जाएगा। दिल्ली स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि नीरज बवाना गिरोह ने धमकी दी है। नीरज बवाना गिरोह दिल्ली-एनसीआर में काम करता है। अपनी धमकी में बवाना गैंग ने कहा कि जल्द ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया जाएगा। धमकी फेसबुक के जरिए दी गई है। जिस फेसबुक आईडी से धमकी दी गई है उस पर डीपी नीरज बवाना की लगी हुई है। पुलिस के अनुसार बवाना गैंग के साथ कौशल गुरुग्राम, तिल्लू तेजपुरिया और दविंदर बंबीहा गैंग जुड़ा हुआ है।
हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों का आरोपी नीरज बवाना कई साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी इसी जेल में बंद है। बिश्नोई और बवाना एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं। दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना का नाम बड़े बदमाशों में शामिल है। उसके गैंग में कई शूटर हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस समय नीरज बवाना गैंग का कोई मुकाबला नहीं है। बवाना गैंग ने अपने सबसे बड़े दुश्मन सुरेन्द्र मलिक उर्फ नीतू दाबोदा गैंग के सभी बदमाशों को रास्ते से हटा दिया है। 24 अक्टूबर 2013 को नीतू दाबोदा दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
पुलिस के अनुसार, इस समय उत्तर भारत के गैंगस्टर दो गुटों में बंटे हुए हैं। एक गुट में लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, जितेंद्र गोगी गिरोह, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग, हासिम बाबा, राजेश बवानिया और कपिल हैं। वहीं दूसरे गुट में नीरज बवानिया, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, सुनील राठी, कौशल गैंग, प्रवेश मान, नवीन बाली और पंजाब के देवेंद्र बंबीहा गिरोह शामिल हैं।